झालू के समीप ग्राम धरमपुरा के जंगल में गुलदार दिखाई दिए जाने पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप

0

राजू अग्रवाल की रिपोर्ट

गांव धर्मपुरा निवासी महावीर सिंह का खेत गांव की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे गन्ने का खेत स्थित है। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे गांव के हरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, शीशपाल, जोगेंद्र, वैभव आदि लोगों के अपने जंगल पहुंचने पर उन्हें एक गुलदार दिखाई दिया। गुलदार को देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने फोन पर मामले की सूचना ग्रामवासियों व वन विभाग की टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के एसडीओ इम्तियाज अहमद सिद्दीकी,वन विभाग के एसडीओ हरि सिंह, वन रेंजर शरद कुमार गुप्ता, वन दरोगा मदनपाल सिंह, मंडावर वन दरोगा महिपाल सिंह व कानपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर नासिर आदि मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर टीम ने महावीर सिंह के उक्त खेत में गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। पिंजरे में बकरी का एक बच्चा बैठाया। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत में तीन कैमरे भी लगाए हैं। मौके पर मौजूद भीड़ का शोर सुनकर गुलदार भागकर समीप ही दूसरे किसान विजेंद्र सिंह के गन्ने के खेत में जा घुसा। करीब क ई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी टीम नाकाम रही। शाम करीब 6 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। और गुलदार अंधेरे का फ़ायदा उठा कर बाहा से निकल गया और जीशके चलते ग्रामीणों में काफ़ी रोस है और वन विभाग के लोगो ने सभी से खेतों पर चार या पांच लोगों से कम ना जाने को कहा पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ धर्मवीर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान धर्मपुरा सूरज सिंह, सत्येंद्र सिंह, तारा सिंह, शुभम सिंह, लोकेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,हरेन्द्र, रोबिन ,विनित, नरेश, बिरेश आदि ग्रामवासियो ने वन विभाग से पकड़ने की मांग की

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply