साहनपुर चौकी इंचार्ज के द्वारा पत्रकार के उत्पीड़न को लेकर थाना नजीबाबाद प्रांगण में पत्रकारो ने दिया धरना

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद साहनपुर चौकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने व उत्पीड़न को लेकर नगर के पत्रकारो ने नजीबाबाद थाना प्रांगण में धरना देकर पुलिस अधीक्षक बिजनौर के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी नजीबाबाद को सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकार विपिन ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर को अवगत कराते हुए लिखा की दिनांक 27 अप्रैल 2025 को समय लग भग अपराह तीन बजे से चार बजे के बीच प्रार्थी अपने किसी कार्य से थाना नजीबाबाद आया था। प्रार्थी ग्राम पुरषोत्तमपुर तहसील नजीबाबाद निवासी है। थाने में मेरे ही ग्राम के कुछ लोग बैठे हुए थे उन्होने मुझे बताया कि हमारी जमीन का एक मामला है। मैने थाने में मौजूद चौकी प्रभारी साहनपुर संदीप कुमार से जब पूछा तो दरोगा जी ने मुझ से कहा कि
उपरोक्त मामले में मुझे एक लाख रुपये दिलवा दो, मैने जब मना किया तो दरोगा जी मुझ पर भड़क पडे और मेरे साथ अभद्रता करने लगे और कहा कि तू बहुत बड़ा पत्रकार बन रहा है, तुझे मैं जेल भेज कर रहूंगा।
चौकी प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर मेरे खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर दी । जिससे मेरी समाज में छवि धूमिल हुई भविष्य में भी उपरोक्त चौकी प्रभारी मेरे स्थित कुछ भी अनहोनी झूठे मुकदमें दर्ज करा सकते हैं। संयुक्त पत्रकार मोर्चा ने साहनपुर
चौकी इंचार्ज संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की समस्त मीडिया कर्मी मांग करते है। मांग पूरी न होने पर समस्त पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
धरना स्थल पर उपस्थित पत्रकारो में इरफान अंसारी, नईम सिद्दीकी, अवधेश शर्मा,जितेन्द्र जैन,विकास कुमार आर्य, विपिन ठाकुर, कुलदीप राजपूत, नवाब अली, नौशाद सैफी, शाहनवाज़ अहमद, जुनैद अंसारी, खिज़र अहमद, हिफ्जुर्रहमान फरीदी, सपना वर्मा, मुशर्रफ हुसैन, टीएस मलिक, शाकिर अली कुरैशी, शहजाद मलिक, इकबाल अहमद, अशरफ अली अमर उजाला मरगूब हुसैन नासिर, मयंक कश्यप, राजवीर सिंह, सोनू आदित्य, अनुज कुमार शर्मा, शहजाद नोमानी
कुलदीप राजद्रले अभिनव अग्रवाल जकी मलिक अक्की मोहम्मद राजा फैसल अंसारी जुनैद अंसारी टी एस मलिक राजपाल चौहान आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply