सहारनपुर में बनेगा भव्य प्रेस क्लब – महापौर डॉ. अजय सिंह

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर के पत्रकारों के लिए यह क्षण किसी जश्न से कम नहीं – वर्षों से उठती आवाजें -आखिरकार सरकार तक पहुंच गईंऔर अब सहारनपुर को मिलने जा रहा है भव्य प्रेस क्लब भवन- महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए आधुनिक प्रेस क्लब का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा- इस बड़ी घोषणा के बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व व वरिष्ठ पत्रकार नवाज़िश खान के संयोजन में महापौर से मिला और उनका भव्य सम्मान किया गया – पत्रकारों ने महापौर को पगड़ी, प्रतीक चिन्ह पटका और कलम भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि बनने वाला प्रेस क्लब भवन महज़ ईंट-पत्थरों की इमारत नहीं – बल्कि पत्रकारों के स्वाभिमान और उनके योगदान का प्रतीक होगा – भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, डिजिटल लाइब्रेरी, बैठक कक्ष, पत्रकारों के लिए कार्य कक्ष, वाई-फाई और वाहन पार्किंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा की महापौर ने जो निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है यह प्रेस क्लब पत्रकारों के लिए एकजुटता संवाद और सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा – प्रतिनिधि मंडल में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दीकी (राष्ट्रीय स्वरूप), वेद प्रकाश पांडे (पायनियर), मुकेश शर्मा (अमर भारती), अवनीश कुमार (दैनिक हॉक), आलोक अग्रवाल (अवध नामा), संजय चौधरी (नेटवर्क 10), सतीश आज़ाद (वीर अर्जुन), मोनू कुमार (धारा न्यूज), विनोद कश्यप, पारस पंवार, अंशुल तोमर, डॉ. सुल्तान कमर, जुहेब ख़ान – साजिद अली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और कहा महापौर का यह फैसला न सिर्फ सहारनपुर के पत्रकारों को संगठित करेगा – बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणादायक मंच तैयार करेगा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply