नजीबाबाद समीपवर्ती ग्राम बिजोरी में सुनार की दुकान में घुसकर बिट्टू शराबी ने की तोड़फोड़ एवं अभद्रता

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद के पास गांव बिजोरी में एक सुनार की दुकान पर शाम के समय बलिचरण के पुत्र बिट्टू ने नशे की हालत में दुकान पर पहुंचकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस पर सुनार ने कहां कि तूने अभी शराब पी रखी है मेरे पास बाद में आना।ऐसा सुनकर वह बिट्टू शराबी गंदी-गंदी गालियां देने लगा। उस शराबी बिट्टू को देखकर वह सुनार दुकान से उठकर सामने मेडिकल की दुकान पर झगड़ा ना होने की वजह से जा बैठा। क्योंकि यह बिट्टू नाम का व्यक्ति पहले भी कई बार सुनार को गाली दे चुका था। सुनार को जाता देख यह बिट्टू दुकान के गेट को हिलाने लगा। सुनार ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की। मगर वह नहीं माना। उसके बाद वह बिट्टू नाम का शराबी दुकान में घुस गया और तोड़फोड़ करने लगा। इस पर नवनीत सुनार ने 112 नंबर की पुलिस को कॉल करके बुला लिया। तो पुलिस वालों ने भी बिट्टू को समझाने की बहुत कोशिश की। मगर उस समय तो वह शराब पीकर शहंशाह बना हुआ था तो बिट्टू शराबी ने उल्टे पुलिस वालों को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। ऐसा देख कर पुलिस वालों ने उसे बहुत समझाया बुझाया लेकिन वह नहीं माना।
विशेष बात यह है कि यह बिट्टू नाम का व्यक्ति पहले भी गांव के ही एक लक्ष्मण नाम के व्यक्ति के घर के बाहर रोज पेशाब किया करता था।जिस पर ऐसा करने से लक्ष्मण ने मना किया।तो इसने उसे गंदी-गंदी गालियां दी फिर दोनों में हाथापाई हुई। फिर बिट्टू के पूरे परिवार वालों ने लक्ष्मण के घर में घुसकर और उसके बच्चों व पत्नी को लाठी डंडों से पीटा। जिसकी वीडियो आज भी उपलब्ध है। दूसरी घटना भोगपुर की एक महिला को बुरी नीयत से पकड़ने की है। तीसरी घटना में एक महिला को कल ही बिट्टू ने शराब के नशे में धुत होकर पकड़ लिया और बोला कि तू मेरे साथ मेरे घर चल और भी बहुत गंदी-गंदी बात उससे बोलने लगा। जिसको देख पवित्र नाम की महिला ने एक प्रार्थना पत्र थाना नजीबाबाद में दिया।

इस बिट्टू के खिलाफ एक साल पहले भी एससी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है। यह अक्सर शराब के नशे में रहता है। और इधर-उधर नाली में गिरता रहता है यह बिट्टू पुलिस वाले के खिलाफ झूठा आरोप लगा रहा हैं। जबकि आप देख सकते हैं उस वीडियो में कि कहीं किसी गांव वाले की वाइट उसमें नहीं है। कहीं कोई तथ्य उस वीडियो में नहीं है। सिर्फ शराबी के अलावा। बिट्टू और उसके परिवार वाले गुंडागर्दी करते हैं। इन्होंने पूरे गांव वालों को परेशान कर रखा है। वीडियो बनाने वाले ने व समाचार लगाने वाले ने कुछ रिश्वत लेकर हम साज होकर झूठ समाचार लगा दिया था। इस पत्रकार से कोई पूछे कि शराबी दुकान के बाहर क्या कर रहा था । जिसकी वीडियो भी उपलब्ध है।वीडियो में आप साफ देख सकते है। कि वह दुकान के अंदर झांक रहा है। क्यों झांक रहा था। क्यों दुकान में घुस रहा था ।क्या समाचार लगाने वाला पत्रकार बंधु वहां पर मौजूद था। क्या उसने किसी के बयान लिए या सिर्फ शराबी के बयान के आधार पर समाचार लगाया और पुलिस पर इल्जाम लगा दिया गांव वाले और सुनार व पुलिस सब झूठे हैं ।और सिर्फ शराबी सच्चा है और वीडियो बनाने वाला सच्चा है ।जबकि सच्चाई यह है कि शराबी व उसके परिवार वालों से हम साज होकर समाचार लगाया गया है। ऐसे पत्रकार ने सभी पत्रकारों की छवि खराब कर रखी है। सभी की अहमियत घटा रखी है। उसकी वजह क्या है। वजह है बिना सच जाने समाचार लगाना।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply