खारी और गौसपुर के बीच डीसीएम ओर स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार फौजी रोहित की दर्दनाक मौत हो गई

0

झालू से राजू अग्रवाल की रिपोर्ट

डीसीएम और स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद भैंसो से भरी डीसीएम को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया।
गांव रुकनपुर नंगला निवासी रोहित पुत्र भूदेव सिंह (28 वर्ष ) बीएसएफ में नौकरी करता था। वह छुट्टियां लेकर अपने घर आया हुआ था। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे रोहित स्कूटी पर सवार होकर बिजनौर से अपने घर वापस आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार गांव खारी और गौसपुर के बीच हाईवे पर उसकी स्कूटी और एक डीसीएम की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस व एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना फोन कर दी। लोगों का आरोप है कि फोन करने के करीब 1 घंटा बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि यदि एंबुलेंस शीघ्र पहुंच जाती तो युवक की जान बच सकती थी। वही एम्बुलेंस चालक का कहना है कि जाम में फंस जाने के कारण उन्हें मौके पर पहुंचने में कुछ विलम्ब हो गया । सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक रोहित की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व गांव इस्माइलपुर में हुई थी। उसके करीब 2 वर्ष का एक पुत्र है । मृतक की पत्नी सोनिका सहित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। रोहित परिवार का अकेला पुत्र था । युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply