चांदपुर कोतवाली में होली के मद्देनजर शांति समिति की मीटिंग का आयोजन हुआ

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चाँदपुर में होली के पावन पर्व पर बुलाई गई कोतवाली परिसर में मीटिंग। जिसमें नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कोतवाल लव सिरोही व अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक ने की तथा संचालन समाजसेवी ज्ञान वर्मा ने किया।
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम 5बजे कोतवाली परिसर में एक शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों से आह्वान करते हुए कहा। आगामी होली के त्यौहार को सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों को आपस में मिल जुलकर मनाने चाहिए। आपस में त्यौहार मनाने से एक दूसरे के प्रति प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने नगर व क्षेत्र के गुंडों व असामाजिक तत्वों से कहा कि वह उनके क्षेत्र से एरिया छोड़कर चले जाएं वरना उनके लिए जेल होगी। उन्होंने बास्टा फीना जलीलपुर नूरपुर बिजनौर हल्दौर रोड पर और अधिक पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार को मिलजुलकर मनाने से आपस में भेदभाव कम होकर भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर समाजसेवी ज्ञान वर्मा, विपुल तायल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, सभासद अमित अग्रवाल उर्फ सोनू, सिराजुद्दीन, गुरु सिंह, इंतजार अहमद, राजपाल, अनिल शर्मा, निजामुद्दीन, पवन कुमार, अल्लू भाई, विकास कुमार, शीशपाल, अब्दुल्लाह, खालिद, नईम, महबूब, संजय, टीकम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply