जनपद बिजनौर अंतर्गत शेरकोट में मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद गुटखा पान मसाला बेचने वाले दुगने रेट पर बेच रहे हैं गुटखा तंबाकू

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

शेरकोट (बिजनोर) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पूरे प्रदेश भर में गुटखा पान मसाला बिक्री व मैन्यूफैक्चरिंग पर रोक लगाने के कारण भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं और ब्लैक से दुगने रेट दरो में बेच रहे हैं। पान मसाला और गुटखा जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन के चलते प्रदेश भर में पान मसाला और गुटखा को लेकर आदेश जारी किया था की कोई दुकान दार व कंपनी तम्बाकू गुटखा नही बेचेगा। पुलिस मुख्यमंत्री के आदेश का पालन कराने में फेल होती नज़र आरही है। और साथ ही देखने में आया है कि कई पुलिस कर्मी भी लोक डाउन ड्यूटी के चलते सुरती बनाते नजर आते है मुख्य मंत्री योगी जी द्वारा तम्बाकू खाने और बेचने बाले दुकानदारों और कंपनी मालिकों से पान मसाला गुटका बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था परंतु कुछ मुनाफा खोर दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं पान मसाला और गुटखा दुगने रेटों में बेच रहे हैं। प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है गुटका खाने वालों को तम्बाकू की पड़ी लत के अनुसार उन्हें निकोटिन की आवश्यकता होती है। जो गुटखा खाकर पूर्ति करते हैं। इस पूर्ति के लिए गुटखा खाने वाले लोग ब्लैक में गुटखा व तम्बाकू आदि खरीदने के लिए मजबूर हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply