श्री कृष्णा फाउंडेशन लखनऊ द्वारा लॉक डाउन के समय जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए गये

0

पवन कुमार सोनी की रिपोर्ट

लखनऊ श्रीकृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था) ने लॉक डाउन के समय जरूरतमंद लोगों को खाने की पैकेट एवं पानी की बोतलें भेंट की। संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने कहा कि यह ऐसा समय है जब हम सब को जाति एवं धर्म को भुलाकर एक होकर रहना है। एक दूसरे की मदद करनी है। संस्था की पूरी टीम लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। वहीं पर संस्था अध्यक्ष ने हलवाई लगवाकर पूरी एवं सब्जी बनवाकर लोगो तक पहुंचाने के लिए पैकेट पैक करवाये। झोपडपट्टी एवं ग़रीब लोगों तक खाने की पैकेट पहुंचाए एवं उनको सावधानी बरतने को भी कहा गया। जिसमे एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने को भी कहा गया।। संस्था के सचिव शिवम सोनी ने जगह जगह ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को खाने एवं पानी की बोतलें भेंट की। श्री पवन कुमार सोनी ने यह संदेश देते हुए कहा कि लॉक डाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहना चाहिए इसके लिए हम सब को जागरूक होना पड़ेगा। अपने आस पास के लोगों का ध्यान रखिये। यदि कोइ व्यक्ति भूखा हो तो आप उसकी मदद करिये। लॉक डाउन हम सब के हित के लिये किया गया है।
संस्था की इस पहल में अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, सचिव शिवम सोनी, शशांक सोनी, मोहित, सिद्धांत सोनी शामिल रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply