जनपद बिजनौर अंतर्गत थाना हीमपुर क्षेत्र में दो कोरोना वायरस से ग्रसित रोगी मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर अंतर्गत थाना हीमपुर क्षेत्र में दो कोरोना वायरस से ग्रसित रोगी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। दोनों रोगी के परिजनों को भी कारंटाइन करा दिया गया है। थाना हीमपुर अंतर्गत ग्राम रेहरा निवासी मोहम्मद अजीम 20 वर्षीय पुत्र शौकत अली तथा सलमान 18 वर्षीय पुत्र यासीन निवासी ग्राम नसीरपुर शेख दोनों देवबंद में एक साथ पढ़ाई कर रहे थे वहीं से दोनों छात्र एक साथ करोना से ग्रसित हो गए बाद में दोनों छात्र 28 मार्च को अपने अपने घर लौट आए थे। प्रशासन को मिली जानकारी पर दोनों की जांच कराई गई जहां से दोनों की रिपोर्ट
कोरोना पॉजिटिव आई। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। तहसील प्रशासन ने मोहम्मद अजीम के गांव रेहरा के 6 मार्गों को तथा सलमान के गांव नसीरपुर के 5 मार्गों को सील कर पुलिस बैठा दी गई है। एसडीएम घनश्याम वर्मा ने बताया कि दोनों के गावं के 1 किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। किसी व्यक्ति के भी आने जाने पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है। मोहम्मद अजीम निवासी रेहरा के 12 तथा सलमान निवासी नसीरपुर के परिजनों को चांदपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है। अजीम और सलमान को स्वाहैड़ी में आसरा स्थल में भर्ती करा दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि दोनों के गांवों को सील कर गांव में खाद्य सामग्री वितरण कराई जायेगी। संक्रमित गांव से सटे मिर्जापुर खादर, सब्दलपुर, मुकरपुर गुर्जर की सीमा को भी सील कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस के रोगी पाए जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इस मौके पर एसडीएम घनश्याम वर्मा तहसीलदार सुनील कुमार सीओ राकेश कुमार तहसील प्रशासनिक कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply