जनपद बिजनौर अंतर्गत चांदपुर निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी डॉक्टर अभय अग्रवाल का हुआ मेरठ अस्पताल में निधन

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर अंतर्गत चांदपुर निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी डॉ अभय अग्रवाल आखिरकार मौत की जंग में हार ही गए। प्रशासन की मौजूदगी में संक्रमित रोगी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। चांदपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी डॉ अभय अग्रवाल को 25 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उन्हें बिजनौर फिर मेरठ अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था सोमवार की रात डॉ अग्रवाल का अस्पताल में निधन हो गया जहां से मंगलवार को दोपहर के समय उनके पुत्र शांतनु अग्रवाल की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने उनका शव चांदपुर भेज दिया जहां से चांदपुर तहसील प्रशासन व नगर पालिका की उपस्थिति में डॉक्टर अभय अग्रवाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया उनके शव को मुखाग्नि उनके पुत्र शांतनु अग्रवाल ने दी। डॉ अभय अग्रवाल का शव चांदपुर शवदाह गृह में पहुंचने पर नगर व क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया। मालूम हो कि डॉ अभय अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी उषा भी अस्पताल में भर्ती हैं। तथा उनका एक पुत्र कोरोना वायरस की बीमारी से मुरादाबाद अस्पताल में जूझ रहा है। तथा अन्य परिजन नूरपुर सीएससी में क्वारंटाईन है। इस अवसर पर चांदपुर तहसील के एसडीएम घनश्याम वर्मा सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव कोतवाल अजय कुमार पुलिस बल तथा नगरपालिका ईओ अनुज कौशिक उनकी टीम मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply