जनपद बिजनौर में जिला क्षत्रिय राजपूत सभा द्वारा स्याऊ में शिक्षक नरेंद्र कुमार चौहान के निवास पर पृथ्वीराज चौहान की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

0

चांदपुर से

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जिला क्षत्रिय राजपूत सभा बिजनौर के जिला अध्यक्ष शिक्षक नरेंद्र कुमार चौहान के स्याऊ निवास स्थान पर भारत के वीर सपूत पृथ्वीराज चौहान की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई जिला क्षत्रिय राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष शिक्षक नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान चक्रवर्ती सम्राट धरती के वीर योद्धा थे वह 12 कलाओं में घोर शब्दभेदी बाण चलाने में निपुण थे. उन्होंने 50 से ज्यादा युद्ध लड़े और सभी युद्ध में विजय श्री प्राप्त की उन्होंने अंतिम युद्ध मोहम्मद गौरी से लड़ा गौरी को 17 बार हराकर जीवनदान दिया था. इस अवसर पर बीके चौहान ने बताया कि राजपूत कभी संगठित होकर नहीं लड़ा स्वयं ही लड़ते-लड़ते देश सेवा करते थे. राजपूत अपनी आन बान शान कर्तव्य परायण बलिदान देश की मातृभूमि की रक्षा को जाने जाते रहे हैं. इस अवसर पर लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए मास्क और आपसी दूरी का ध्यान रखकर पृथ्वीराज चौहान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर नरेंद्र कुमार चौहान, वीके चौहान, चंद्रपाल चौहान, बृजेश कुमार चौहान, संजीव चौहान, मनी देव चौहान आदि मौजूद रहे.

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply