गिरजेश निगम लाला भाई
रिपोर्ट
कानपुर में पुनः एक बार इस महामारी से आम जनमानस को बचाया जा सके उसके लिए लगातार अपना कार्य करते हुए कानपुर के युवा समाजसेवी युवा भाजपा नेता के रूप में भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यसमिति सदस्य गिरजेश निगम (लाला भाई) जी द्वारा जवाहर नगर स्थित चूना भटिया में सैनेटाइजर का कार्य नगर पार्षद श्रीमती शोभा श्रीवास्तव जी के सहयोग से आज पुनः संपन्न हुआ। जिसमें कौशलपुरी मण्डल के उपाध्यक्ष रूपेश कुमार जी बूथ अध्यक्ष संतोष सविता छायाकार श्याम जी उपस्थित रहे।