विनोद शर्मा की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान (युवा प्रभाग) मा.राष्ट्रीय संगठक जयघोष जी महाराज,मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत कात्यायन जी एवं प्रभारी(उ.प्र) मा.हेमंत दयाल जी के मार्गदर्शन में मा.प्रदेश अध्यक्ष विंध्यवासिनी श्रीसानंद जी,मा.प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद गोस्वामी जी के निर्देशानुसार माननीय शिवओम गिरि गोस्वामी जी(क्षेत्रीय अध्यक्ष् पश्चिम उत्तर प्रदेश) के द्वारा श्री जितिन गिरी गोस्वामी जी को बिजनौर से जिला अध्यक्ष् नियुक्त किया गया।
जितिन गिरी गोस्वामी जी से वार्तानुसार उन्होंने बताया की माननीय शयाम जाजू जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) के नेतृत्व में संचालित सँगठन प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत जो भी गरीबी रेखा में आने वाले लोग योजनाओ से किन्ही भी कारणों से वांछित होंगे संगठन के द्वारा योजनाओ का लाभ उन लोगो तक पंहुचाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा तथा जो पात्र होगा उसको लाभान्वित कराया जायेगा।क्योंकि संगठन का एकमात्र लक्ष्य है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जनकल्याण हेतु लागु की गयी योजनाओ का जरूरतमंद लोगो को लाभ दिलाना है।एवं हमारे इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हमारा प्रत्येक कार्यकर्त्ता अपने कर्तव्य का निर्वाह्न करने हेतु तत्पर रहेगा। जितिन गिरी गोस्वामी जी ने बताया कि श्रीमती हेमामालिनी जी(अभिनेत्री एवं लोकसभा सांसद) संगठन की ब्रांड अम्बेसडर व् श्रीमती जयप्रदा जी(राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा) है। और हम जल्द से जल्द जिला बिजनौर की टीम घोषित करेंगे ताकि जिले में सँगठन अपना कार्य तीव्र गति से आगे बढाए व् प्रधानमंत्री जी की योजनाओ का लाभ प्रत्येक उस व्यक्ति तक पँहुचाये जो उसका पात्र है
अतः उन्होंने सँगठन के द्वारा दी गयी जिम्मेदारी के लिए सँगठन की राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई का आभार प्रकट किया।