नारी सशक्तिकरण पर आधारित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आर एस पी इंटर कॉलेज स्योहारा में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स से परिचर्चा की

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आधारित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आरएसपी इंटर कॉलेज स्योहारा मे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन आदि पर विशेष जोर दिया गया। मिशन शक्ति विशेष अभियान को संचालित करने के लिए तैयार की गई विस्तृत कार्य योजना के विषय में एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स से परिचर्चा की तथा उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के द्वारा महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के किसी मुद्दे प्रावधान पर ऑनलाइन/ऑफलाइन निबंध, क्विज, पोस्टर, प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाएगा। उधर प्रधानाचार्य योगेश्वर नाथ त्यागी ने कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं एवं महिलाओं के विभिन्न मुद्दों तथा घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, यौन हिंसा, बाल विवाह आदि किसी प्रकार के उत्पीड़न से संरक्षण विषय, विभिन्न प्रावधानों और आकस्मिकता की दशा में आपातकालीन सहायता प्राप्त करने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन एवं महिला हेल्पलाइन इत्यादि के प्रति जागरूक किया गया। किसी प्रकार की असुरक्षा, हिंसा, उत्पीड़न की दशा में आपातकालीन सहायता प्राप्त करने के लिए बालक बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन तथा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 या 1090, पुलिस कंट्रोल रूम 100 या 112, एंबुलेंस 108 नजदीकी थाने के नंबर इत्यादि की जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम में अनुज कुमार रस्तोगी, जितेंद्र कुमार, रमेश सिंह, अरविंद कुमार, प्रसादी लाल, परवेंद्र कुमार, शरद वर्मा, दौलत सिंह, शिवा, निशा आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए कैडेट्स में आलोक कुमार, अजय कुमार,शौर्य कौशिक हिमांशु, कपिल कुमार, खुशी त्यागी, वंशिका चौहान, प्रगति अग्रवाल, दीपक कुमार, मंजीत कुमार, प्रीति रानी, आकांक्षा कुमारी आदि उपस्थित रहे l

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply