देवता महाविद्यालय मोरना में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया

0

नूरपुर से नितिन मोहन शर्मा की रिपोर्ट

नूरपुर धामपुर रोड स्थित देवता महाविद्यालय मोरना में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा कैप का आयोजन किया गया
आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ ग्राम पाडली मांडू के मुख्य समाजसेवी जितेंद्र चौधरी महाविद्यालय के सचिव बिरेंदर सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके अलावा देवता महाविद्यालय के प्रबंधक रहे स्वर्गीय बाबू राम सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉ अमित नारायण आर्थोपेडिक विशेषज्ञ , डॉ खिवेंद्र सिंह एम डी, डॉ राहुल कुमार , डॉ पंकज कुमार तथा डॉ अरिहंत आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा परामर्श दिया। आयोजित शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई। इसके अलावा मरीजों का बी एम डी, शुगर , ब्लड प्रेशर आदि की भी निशुल्क जांच की गई। डॉ अमित नारायण एवं उनके साथ आई चिकित्सकों की टीम का विद्यालय प्रबंधक एवं स्टाफ के अलावा गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विनीता देवी विकास अग्रवाल चौधरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply