24 न्यूज़ इन इंडिया वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
गजरौला क्षेत्र के गांव काकाठेर रेलवे फाटक के पास युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम काकाठेर निवासी संजीव पुत्र जंगीर सिंह साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था, जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास में पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल सवार संजीव की टांग में गोली मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया, वहीं लोगों ने दौड़ कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो वह हवाई फायरिंग करते हुए तिगरी की ओर भाग निकले सूचना मिलते ही बृजघाट चौकी पुलिस व 112 पुलिस मौके पर पहुंची बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे, जिसके बाद में परिवार के लोगों ने घायल संजीव को गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह ने उसकी हालत नाजुक होती देख अमरोहा के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोगों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।