स्योहारा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 33 हिंदू और 7 मुस्लिम युवक-युवतियों को विवाह के बंधन में बांधा गया

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 33 हिन्दू नवविवाहित जोड़ों को हिंदू रीति-रिवाज से विवाह के पवित्र बंधन में बांधा गया ।पुरोहित करण सिंह और बुध सिंह राणा द्वारा मंत्र उच्चारण एवं समस्त हिंदू क्रियाओं से विवाह संपन्न कराए। विवाह कार्यक्रम में 7 मुस्लिम जोड़ों को मुस्लिम रीति रिवाज से मौलाना ने निकाह की रसम अदा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देशबंधु ने सामूहिक विवाह योजना में लोगों से भागीदारी कर लाभ का आह्वान किया। स्थानीय एक बैंकट हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को आयोजित किया गया ।जिसमें क्षेत्र के 33 हिन्दू और 7 मुस्लिम युवकों व युवतियों ने भाग लिया । जिन्हें सरकार की ओर से 35 हजार का चेक पंद्रह हजार के उपहार भेंट किए ।कार्यक्रम में भाजपा नेता सुरेंद्र प्रजापति ,धर्मेंद्र प्रजापति ,विनीत देवरा डॉक्टर, नेपाल सिंह ,मनोज कुमार राणा ,बदर खान ,खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, एडीओ पंचायत दिनेश कुमार, एडीओ आशीष कुमार, समाज कल्याण विभाग अधिकारी अरुण कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपचंद ,माधव राणा, विपुल कुमार, विवेक कुमार, दीपक ,कविराज सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत दिनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में नवविवाहित युवक व युवतियों के परिजनों व क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply