एआईएमआईएम पार्टी के नगर अध्यक्ष फिजाउर्ररहमान ने चैयर पर्सन पुत्र मोहम्मद अरशद अंसारी से मुलाकात कर वार्ड नंबर 20 में समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता की।

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

मोहल्ला काजी सराय और मुफ्ती सराय की समस्याओं को लेकर चेयर पर्सन पुत्र मोहम्मद अरशद अंसारी से उनके निवास पर मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू कराया एआईएम आई एम पार्टी के नगर अध्यक्ष फिजाउर र्रहमान ने वार्ड नंबर 20 में खराब पड़े नल, टूटी पडी सड़कें और साफ-सफाई नाली पर जाल लगाने के हेतु तथा साथ में शीतला सरकारी कुआँ मदरसे के पास नवनिर्मित कालोनी में पाइप लाइन डलवाने हेतु मोहम्मद अरशद अरशद अंसारी से वार्ता की। मोहम्मद अरशद अंसारी ने उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply