कोटद्वार पुलिस ने जनपद बिजनौर के किरतपुर निवासी तीन नाम चीनी बदमाशों को किया गिरफतार

0

कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट

कोटद्वार- चन्द्रप्रकाश ध्यानी निवासी सीतल टावर नीबूचौड़, कोटद्वार (पौडी गढवाल) ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे घर से जेवरात, मोबाईल व नगदी चोरी कर ली है। जिस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 131/2021 धारा 380/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोग के सफल निस्तारण व शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम मेंअपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ठोस सुराग रसी करते हुये 3 जोलाई 21 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त (1) मंजूर (2) अरबाज (3) अजहर को बी0एल0 रोड़ के पास से चोरी मे प्रयुक्त मोटर साईकिल व चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो विभिन्नि क्षेत्रो में चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. मंजूब पुत्र मतलूब निवासी- बसी किरतपुर मौहल्ला राधगान थाना किरतपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 23 वर्ष।
2. अरबाज पुत्र मौ0 सफीक निवासी- बसी किरतपुर मौहल्ला राधगान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 21 वर्ष ।
3. अजहर पुत्र मौ0 उमर निवासी- बसीकिरतपुर मौहल्ला राधगान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 21 वर्ष

पजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0- 131/2021 धारा 380/411 भादवि0

बरामद माल:-
1. दो अंगूठी पीली धातु
2. 01 मोबाईल सैमसंग s-10 (ब्लैक कलर)
3. एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट
4. 3,000/- रूपये नगद
कुल अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये

पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2. निरीक्षक विजय सिंह(प्रभारी सी.आई.यू.)
3. उ0नि0 अनित कुमार
4. हे0 कान्स. शुशील कुमार
5. कान्स.चेतन सिंह
6. कान्स. आबिद अली
7. कान्स. सुनीत कुमार
8. कान्स.अमरजीत
9. कान्स. संतोष आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply