वाराणसी जिलाधिकारी कार्यालय में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा विमुक्त जाति विधानमंडल की उप समिति की बैठक में समिति के चेयरमैन पूर्व मंत्री विधायक नगीना मनोज पारस का मीटिंग में पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा विमुक्त जाति विधानमंडल की उप समिति की बैठक में समिति के चेयरमैन के रूप में पूर्व मंत्री विधायक नगीना मनोज पारस का मीटिंग के लिए पहुंचने पर सभी अधिकारियों द्वारा फूल मालाएं देकर स्वागत किया गया। यहां पर 4 लोगों की सीवर टैंक सफाई करते हुए 2012 में मृत्यु हुई थी जिसमें से तीन व्यक्तियों के आश्रितो को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है एक व्यक्ति ऐसा शेष है जिसके आश्रित को अभी तक 10लाख की आर्थिक सहायता नहीं दी गई है उसी संदर्भ में अपर जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त एवं नगर पालिकाओं से संबंधित सभी अधिशासी अधिकारी और सभी अधिकारियों को एक हफ्ते का समय देते हुए निर्देशित किया गया है। कि उसका संपूर्ण अभिलेखों सहित पूरा प्रकरण समीति के समक्ष उपस्थित करें। जिसकी वजह से लापरवाही हुई होगी। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply