अमरोहा में संचालित प्रदूषण जांच केंद्रों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ए के सिंह राजपूत तथा संभागीय निरीक्षक प्राविधिक वैभव सोती ने प्रदूषण केंद्रों की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2021 के अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेशानुसार, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ’प्रवर्तन’ ए0के0सिंह राजपूत के निर्देशन में जनपद में संचालित प्रदूषण जाॅच केन्द्रो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। तथा 9 प्रदूषण जाॅच केन्द्रो का स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रदूषण जाॅच केन्द्रो पर स्थापित प्रदुषण मापी सयंत्रो की तकनिकि जाॅच के साथ साथ आवश्यक अभिलेखो का रखरखाव भी चैक किया गया। तथा सभी प्रदुषण जाॅच केन्द्र संचालको को निर्देशित किया गया। कि अपने प्रदूषण जाॅच केन्द्र पर शासन द्वारा निर्धारित प्रदूषण जाॅच शुल्क के अनुसार रेट लिस्ट एवं लाईसेंस कोड बडे़ बडे़ अक्षरों में अपने प्रदूषण जाॅच केन्द्र पर लिखवाया जाये। प्रदूषण जाॅच केन्द्रो का निरीक्षण करते समय वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री ए0के0सिंह राजपूत एवं सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक श्री वैभव सोती ने वाहनो की प्रदूषण जाॅच करा संयत्रो की कार्यक्षमता भी चैक की गई। तीन प्रदुषण जाॅच केन्द्रो पर रेट लिस्ट नियमानुसार बाहर बड़े अक्षरो में नही लगी थी उनके संचालको से स्पष्टीकरण माॅगा गया हैं। तथा सभी प्रदुषण जांच केन्द्र संचालको को चेतावनी दी गई हैं। अगर किसी प्रदुषण जांच केन्द्र संचालक द्वारा शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लेने की शिकायत प्राप्त होती हैं तो उस प्रदुषण जाॅच केन्द्र की मान्यता समाप्त कर दी जायेगी।
तदोपरान्त परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट तथा ओवर लोडिंग तथा मोटरवाहन अधिनियम का उलंघन्न करने पर 56 वाहनो का ई0 चालान किया गया। जिससे एक लाख अस्सी हजार रुपयें का राजस्व प्राप्त होगा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply