पार्टी के जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रगतिशील समाजवादीअनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों ने

0

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की ताकत दिखाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए तथा उत्तर प्रदेश सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाने के लिए “परिवर्तन रथ यात्रा” निकालने का निर्णय लिया है। जिसकी शुरुआत 12 अक्टूबर को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से कर दी गई है। इसी कड़ी के अंतर्गत जनपद बिजनौर में भी शिवपाल यादव की “परिवर्तन रथ यात्रा” का कार्यक्रम तय हैं। जिसको लेकर आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा उसके अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई तथा सफलता के लिए अनेक बिंदुओं पर मंथन किया। बैठक में मुख्य अतिथि की हैसियत से आए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रणबीर पंवार तथा जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा की बिजनौर महापुरुष महात्मा विदुर की जन्मस्थली है और यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की “परिवर्तन रथ यात्रा” का भव्य स्वागत होना चाहिए ताकि पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश जाए। बिजनौर में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम के पोस्टर ,बैनर और होर्डिंग लगाने चाहिए उन्होंने कहा कि नेता की भूख खाना नहीं बल्कि भीड़ होती है। हमें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने होगी ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के ओजस्वी विचारों को सुन सके। आज प्रदेश का किसान, व्यापारी और आम जनता परेशान है उनकी खुशहाली के लिए प्रदेश में परिवर्तन लाना जरूरी है। इस सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में “परिवर्तन रथ यात्रा” निकाल रहे हैं। ताकि इस सरकार की विफलताओं को आम जनता के सामने लाया जा सके इस बैठक में विशेष रुप नजीबाबाद विधानसभा प्रभारी शाहिद अली प्रधान, नूरपुर विधानसभा 24 प्रभारी चौधरी राकेश कुमार ,कारी नवाजिश अंसारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सहादत हुसैन जैदी जिला अध्यक्ष छात्र सभा, महेंद्र सिंह राणा जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड बिजनौर, सलीम चौधरी नगर अध्यक्ष स्योहारा,नीतीश राजपूत, संजय बिश्नोई, फुरकान चौधरी, चौधरी दिलशाद ठेकेदार ,चौधरी शकील अहमद एडवोकेट, प्रियांशु कुमार, मोनी चौधरी ,चौधरी फहीम अहमद आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply