शिवाला कला क्षेत्र के ग्राम फीना में डेढ़ सौ वर्ष के बाद दशहरा का पर्व मनाया गया

0

शिवाला कला से सुभाष सिंह की रिपोर्ट :-
थाना शिवाला कला अन्तर्गत ग्राम फ़ीना में 150 वर्ष बाद दशहरा का पर्व मनाया गया। तथा रावण के पुतले का दहन किया गया। ग्राम फीना में गत 150 वर्षो से दशहरा के दिन को अपशकुन दिन मानने की परम्परा चली आ रही थी। जिसे इस वर्ष पढ़े लिखे व विज्ञान को मानने वाले युवकों ने बड़ी सूझ बूझ से ग्रामीणों को समझाया और दशहरा के पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुमाल सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर क्षैत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply