भाजपाई विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठे

0

स्योहारा स्टेशन मार्ग व अन्य स्थानों पर शुगरमिल जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध व हाइट गेज लगाने की मांग को लेकर भाजपा नेता बदर खान व अन्य ने 16 अक्टूबर से अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी।दूसरी तरफ भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चो.गजेंद्र सिंह टिकैत ने भाजपाइयों की इस मांग को नाजायज बताते हुए इसको किसान विरोधी बताते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
जिसके बाद आज प्रशासन ने भाजपाइयों को धारा 144 का हवाला देकर अनशन न करने की विनती की थी। उसके बावजूद आज तमाम भाजपाई बदर खान के नेतृव में नगरपालिका में धरने पर बैठ गए।
तो दूसरी तरफ भाकियू भी इस धरने के खिलाफ एकजुट हो रहा है। जिस कारण प्रशासन में खलबली का माहौल बना हुआ है।

वहीं ईओ एपी पांडे ने भी आलाधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की है।
नगरपालिका में धरना शुरू करने में भाजपा नेता बदर खान,चंचल शर्मा,मनोज भटनागर,मुकेश रस्तोगी,ज़ाकिर,शैलेन्द्र बब्बू आदि भाजपाई मौजूद रहे।
वहीं कुछ घण्टो बाद ही धरना समाप्त करते हुए बदर ने बताया कि हमारी मंशा किसानों को परेशान करने की नही बल्कि स्टेशन मार्ग पर व्यापारियों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने व नगरपालिका की करतूतों की पोल खोलने का था।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply