नजीबाबाद तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढी है। बिजनौर में भी पत्रकारों पर मुकदमा तक लिखा दिया गया है। पत्रकार उत्पीड़न की ज्वलंत घटनाओं को लेकर आज नजीबाबाद के सभी संगठनों के पत्रकारों ने एकता का परिचय देते हुए एक बैठक का आयोजन चांदनी बैंकट हॉल नजीबाबाद में किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन एवं संचालन नईम सिद्धकी ने किया सभी पत्रकारों ने एकता दिखाते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा किसी भी साथी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से टीएस मलिक, शहजाद मलिक, जफर जैदी, सपना वर्मा,नईम सिद्धकी ,गुलजार कुरैशी, शाहनवाज अहमद, सैय्यद जाइम हैदर, कुलदीप मोर , हाशिम अहमद ,सोहेल राजू, रिहान अंसारी ,नरेंद्र कुमार ,अनुज कुमार, संजय कुमार, रामोद कुमार ,अल्ताफ राजा ,महमूद रजा, सूरज कुमार, सुनील यादव, मोहम्मद कलीम, नौशाद अहमद, सरफराज अहमद, सोनू आदित्य, नासिर कुरेशी ,अभिनव अग्रवाल, शमीम अहमद ,याहया अंसारी, नासिर, नासिर कुरेशी, चेतना गुप्ता, मुशर्रफ, मुकेश कुमार, झल्लू आदि मौजूद रहे

Previous Articleऑल इंडिया मीडिया क्लब ने ज़िले की कमान वसीम अहमद मंसूरी को सौंपी
Related Stories
-
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्व एड्स जागरूकता अभियान हुआ कार्यक्रम आयोजित
-
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन झा लू रोड स्थित महाकाली माता मंदिर के निकट किया जा रहा है आयोजन
-
आर्य समाज बिजनौर के तत्वाधान में महर्षि दयानंद सरस्वती की 220 जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया