भारतीय किसान संघ ने एक नजीबाबाद एसडीएम को किसानों के संबंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद भारतीय किसान संघ जिला बिजनौर की एक मासिक बैठक तहसील नजीबाबाद के प्रांगण एसडीएम कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें किसानों ने नए सत्र का गन्ना भुगतान शीघ्र किया जाने की मांग उठाई। बरकातपुर चीनी मिल का गन्ने का इंडेन बढ़ाया जाए। मंडावली मौजमपुर मार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जाए। पंजाब नेशनल बैंक शाखा कुम्हेड़ा थाना किरतपुर के शाखा प्रबंधक कृषि कार्ड बनवाने में किसानों का शोषण करते हैं। तथा कृषि कार्ड बनवाने के नाम पर मैनेजर द्वारा 10% पैसा मांगा जाता है। सिंचाई एवं घरेलू बिजली दरों में कटौती की जाए। नांगल बैंक पीएनबी में किताब पर एंट्री नहीं की जा रही है। इन सभी मांगों के साथ मासिक बैठक के बाद किसानों ने एसडीएम मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार खंड अध्यक्ष नजीबाबाद, हिमांशु कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष ,संजीव कुमार, रमेश सिंह ,नरेश कुमार, कामेंद्र सिंह ,,मनोज कुमार ,मुदित त्यागी, राजीव, भरत सिंह, राजवीर सिंह ,ऋतिक, सौरभ ,शुभम ,मान सिंह आदि काफी संख्या में किसान सभा में मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply