नूरपुर रोड स्थित शकुंतला महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

शकुंतला महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिन पूरे खेल मैदान में तथा इसके बाद रिजवान और देवेन्द्र ने मशाल लेकर पूरे खेल मैदान का चक्कर लगाकर मुख्य अतिथि भगवन्त ग्रुप की चेयर पर्सन डॉक्टर आशा सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया । डॉ ० आशा सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। छात्र – छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेल जिनमें कबड्डी , बालीबॉल , भाला फैक , गोला फेक , चक्का फैक , खो – खो , बैडमिंटन , 100 मीटर , 200 मीटर , 400 मीटर , 800 मीटर , 1500 मीटर की दौड प्रतियोगिता में भाग लिया। चैयरपर्सन डा. आशा सिंह ने सभी प्रतिभागियों को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से सर्वांगीण विकास होता है और सामाजिक समरसता भी बढ़ती है। दूसरे दिन खेलों के अंतिम चरण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले महिला खिलाड़ी वैष्णवी , गीता , सोनिया , रितिका आफरीन , तनु , मुस्कान , सृष्टि , ईशा , जोया , टीना , फरीन इत्यादि खिलाड़ी सरगम , रिजवान , शादाद , अंकित , धीरज , देवेन्द्र अनमोल , अनुज , हर्ष , केशव , सलमान आदि रहे ।भगवंत ग्रुप के चेयर पर्सन डॉ अनिल सिंह प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ ० अनिल सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया। चेयरपर्सन तथा चेयरमैन दोनों ने संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिल्वर मैडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ब्रोन्ज मैडल तथा पुरुष कबड्डी टीम के कैप्टन सरगम तोमर , वॉलीबाल टीम कैप्टन रिजवान तथा महिला टीम की कैप्टन सलोनी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया । डॉ. अनिल सिंह ने छात्र / छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल ही समझना चाहिए खेल छात्र छात्राओं में नेतृत्व का गुण भी पैदा करता है। सभी छात्र/छात्राओं में योग्यता होती है लेकिन वे झिझक के कारण अपने गुणों का विकास नहीं कर पाते है। इसलिए सभी छात्र / छात्राओं को खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए। अन्त में कॉलेज प्राचार्य डॉ ० एच ० जी ० पाठक ने अतिथियों का आभार जताते हुए सभी छात्र / छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। प्रतियोगिता का संचालन दीपक सरोहा ने किया । डॉ ० मनोज कुमार , डॉ शिवानी शर्मा , नीरज शर्मा , अनुशासन समिति , निर्णायक समिति में शामिल रहे । उपहार समिति में कुमारी पारुल , निगम लाम्बा , हर्षि अग्रवाल , दिपांशु राणा रहे प्रशांत चौधरी , हिमांशु कुमार ने रेफरी का कार्यभार देखा अमित कुमार , केशव त्यागी , कपिल कुमार आदि का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विशेष सहयोग रहा ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply