चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ने बिजनौर जनपद से व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में साबिर अंसारी का चयन किया है।अपने चयन पर हर्ष जताते हुए साबिर अंसारी ने बताया की केसरिया हिन्दू वाहिनी एक गैर राजनीतिक संगठन है जो कि अखण्ड भारत के अपने सपने के लिए कार्य करता है। भारत देश के अंदर हिन्दू मुस्लिम सभी मिलकर भारत देश को अखण्ड बनाने में अपना सहयोग देंगे। और देश को उन्नति के रास्ते पर लेकर जाएंगे। साबिर अंसारी ने बताया कि बहुत जल्दी ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करके सबको एक बैठक करके नियुक्ति पत्र इत्यादि दिए जाएंगे और कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएंगे।
साबिर अंसारी की इस नियुक्ति पर केसरिया परिवार के सदस्यों ने साबिर को बधाई प्रेषित की।