नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️
जनपद बिजनौर के ब्लॉक किरतपुर अंतर्गत ग्राम छितावर निवासी दो व्यक्ति शराब के नशे में आपस में भिड़े और एक दूसरे पर किया ईंट पत्थरों से वार। जिसमें एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया अस्पताल में भर्ती।