जनपद:- बिजनौरअफसरशाही के इस दौर में बिजनौर के एक अधिकारी मानवता की मिसाल बने हुए हैं लगातार अपने कामों से अलग ही पहचान रखने वाले इस अधिकारी के काम करने के तरीके देखकर आप हैरान रह जाएंगे

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद:- बिजनौरअफसरशाही के इस दौर में बिजनौर के एक अधिकारी मानवता की मिसाल बने हुए हैं लगातार अपने कामों से अलग ही पहचान रखने वाले इस अधिकारी के काम करने के तरीके देखकर आप हैरान रह जाएंगे। अपने काम करने का अलग अंदाज व गरीब मजदूरों के लिए निजी खर्च से दिल से उनकी सेवा करना ही उनकी जिंदगी का असल मकसद है। हालांकि अच्छे कर्म करने से जिंदगी के कई मोड़ पर दलालों ने उनके काम में अटकलें डाली लेकिन वह निरंतर चलते रहे। बिजनौर की नगर पंचायत बढ़ापुर के अधिशाशी अधिकारी सेवा राम राजभर नाम से पहले सेवा लगा हुआ है। तो
सेवा करना ही उनका मकसद बन गया है। सेवाराम राजभर अपने काम करने के अनूठे अंदाज से पहचाने जाते हैं सेवाराम राजभर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रखा है। और प्रशासन की ओर से बनाई गई निगरानी समिति के सचिव होने के नाते उन्होंने इस बार 80% मतदान बढ़ापुर नगर पंचायत से कराने का निर्णय लिया है। अगर बात करें कोरोना काल की तो कोरोनाकाल में जागरूक करने के लिए सेवाराम राजभर ने निगरानी समिति के माध्यम से वार्ड मेंबर टीचर मंदिर मस्जिद के धर्मगुरु और पत्रकारों को भी जोड़ा है। ताकि कोरोना के प्रति लोग जागरूक हो और गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बच सकें। इतना ही नहीं सेवाराम राजभर स्कूलों के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक बच्चों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए मुहिम छेड़ दी है। साथ ही विकलांग व निगरानी समिति में सेवा दे रहे कर्मचारियों को शील्ड से बीच-बीच में सम्मानित भी किया जाता है ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे घर में बच्चों के जन्मदिन पर लोग केक काटकर उनका जन्मदिन मनाते हैं लेकिन सेवाराम राजभर गरीब बच्चों को मिठाई व जरूरत की चीजें बैठकर अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं। फिलहाल कोरोना के जागरूकता के मामले में बिजनौर की नगर पंचायत बढ़ापुर सबसे अव्वल नंबर पर है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply