स्योहारा के नगर व क्षेत्र में गणतंत्र दिवस मनाया गया धूमधाम से

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएचसी पर प्रभारी डा. विशाल दिवाकर, अवध शुगर मिल में प्रबंधक सुखवीर सिंह, एमक्यू इंटर कालिज में प्रबंधक मौलाना वकील अहमद व प्रधानचार्य मंसूर इश्तर सिद्दीक़ी, आरएसपी इंटर कालिज में प्रबंधक कुँवर राणा प्रताप व प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा, एमक्यू बालिका इंटर कालिज में मैनेजर ज़कीउर्रहमान व प्रधानध्यापिक शबाना परवीन, , मदरसा इब्राहिमिया जन्नत निशा में प्रबंधक मोबिन अहमद व प्रधानाध्यापिका निगाहत परवीन, इमदादी मकतब नम्बर 2 में प्रबंधक अनवर जमाल,अध्यापिका शबाना खान, नाबेगा खातून, मेराजुलहक़, तिलत अफशां, मदरसा रहमानिया ज़फर में डा.आसिफ अख्तर, लक्ष्य कालिज में संस्थापक राजपाल सिंह चौहान, डारेक्टर अमित चौहान व प्रबंधक अनुराग चौहान, स्योहारा डिग्री कालिज मे प्रबंधक नैय्यर चौधरी, रिज़वान मसूद, , महिला डिग्री कालिज में चौधरी फहीमुर्रहमान, एमएमएन स्कूल में आरिफ जमाल, वर्मा नर्सिंग होम पर डा.मनोज वर्मा, व्यापार मंडल कार्यालय पर व्यापारी नेता अरुण वर्मा, जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तौगी, मनोज भटनागर, पालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष अख्तर जलील, ईओ एपी पांडे, हाशमी नर्सिंग होम पर डा.एनडी हाशमी, डा.जानिब हाशमी, मेजर रईस चौधरी, ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान, थाना परिसर में थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर, नगर पंचायत सहसपुर में पंचायत अध्यक्षा हुमा खान, चैयरपर्सन पति सादउल्ला खान, ईओ धर्मदेव, प्रधान लिपिक सलमान अली, जन निवारण समिति अध्यक्ष तुलाराम चन्द्रा, इक़रा पब्लिक स्कूल से मैनेजर हाफ़िज़ अहमद अली व प्रेस क्लब स्योहारा के कार्यालय पर अध्यक्ष धर्मेन्द्र भुईयार व महामंत्री सुआलेह अहमद व रियाज़ उल हक व स्योहारा वेलफेयर सोसायटी कार्यलय पर अध्यक्ष तनवीर चौधरी व डॉ सलीम व अन्य सदस्यो ने ध्वजारोहण किया।। उधर गोल्डन बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इस मौक़े पर होनहार छात्रा अनुशा फ़ात्मा द्वारा ऑनलाइन देश भक्ति रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल में प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply