जाती धर्म देखकर नही बल्कि उमीदवार की काबलियत देखकर करे मतदान–अरूण कुमार वर्मा, स्योहारा

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा। यूपी सहित 5 राज्यो में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में मतदाताओ को ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने की अपील करते हुए समाजसेवी व व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि मतदान भी एक महादान ही है क्योंकि हम आप सब मिलकर जब अपने कीमती वोट से जब एक शिक्षित,ईमानदार और ज़मीन से जुड़े प्रतिनिधि को चुनते हैं तो वो जीतकर हमारे क्षेत्र व समाज का विकास करता है और हमारे सुख दुख का भागीदार भी बनता है,इसलिए सब काम छोड़कर सबसे पहले हमें मतदान करना चाहिए।
साथ ही अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि हमे वोट जाती धर्म देखकर नही बल्कि उमीदवार की काबिलियत देखकर करना चाहिए,क्योंकि चुनाव के समय मे कुछ उम्मीदवार हमे जाती धर्म और मस्जिद मन्दिर के नाम पर तो कभी बीते हुए दंगो या बवाल के नाम पर भड़का कर वोट मांगेंगे,लेकिन ऐसे लोगो से हमे सावधान रहकर वोट देना है क्योंकि उनके पास कोई विकासी मुद्दा नही होगा और आमजन को नफरत और दंगा नही बल्कि अस्पताल, शिक्षा,सड़क, बिजली,पानी चहिये।
इस लिए बहुत सोच समझ कर और काबिल उम्मीदवार को ही अपना वोट दें।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply