चेकिंग के दौरान स्टेटिक टीम ने ड्राइवर से बरामद की रकम, कागजात न दिखा पाने पर की जब्त रकम

0

शिवाला कला से सुभाष सिंह की रिपोर्ट✍️

रतनगढ़ : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांव रतनगढ़ क्षेत्र मे पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। नूरपुर-अमरोहा मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टेंपो ड्राइवर के पास से 1 लाख 12 हजार की रकम पकड़ी। वैध कागज ना दिखाए जाने पर टीम ने रकम को सीज कर दिया।बिजनौर जिले की आठों विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान होना है। इसी कड़ी में बिजनौर स्टेटिक सर्विलांस टीम और पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। स्टेटिक टीम ने चेकिंग के दौरान शिवाला कला थाना क्षेत्र के गांव रतनगढ़ मे वाहनों की चेकिंग के दौरान एक टेंपो के चालक अकबर पुत्र शमशुद्दीन निवासी मोहल्ला मुरादाबादी गेट जिला अमरोहा के पास से 1,12,500 की रकम तलाशी के दौरान बरामद की। ड्राइवर द्वारा रकम के बारे में सही जानकारी और वैध कागज नहीं दिखाए जाने पर टीम में शामिल स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह और एस आई दिवाकर उपाध्याय ने रकम को सीज कर कोषागार में जमा करा दिया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply