श्री राम स्वरूप सिंह महाविद्यालय लाडनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

श्री रामस्वरूप सिंह महाविद्यालय लाडनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम फतेहउललापुर मलंगपुरा के प्राइमरी विद्यालय में मां सरस्वती के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने प्राइमरी विद्यालय में एक फलदार वृक्ष लगाया और पर्यावरण के प्रति शपथ ग्रहण की इससे पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ देवेश चौहान,कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार ने महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष में इकाई की स्वयंसेविका कुमारी राधा से फीता कटवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। सभी स्वयंसेवकों ने पर्यावरण विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें कालेज प्राचार्य डॉ देवेश चौहान ने पर्यावरण विषय पर बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है अगर धरती पर पौधों की संख्या घट जाएगी तो मानव जीवन भी संकट में आ जाएगा इसलिए आज हम यह प्रण लेते हैं कि प्रत्येक सदस्य को एक पेड़ अवश्य लगाना है। और उसकी देखभाल भी करनी है। इस मौके पर उपस्थित प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अंधाधुंध होता पेडो के कटान से पर्यावरण के लिए दिन प्रतिदिन खतरा बनता जा रहा है। इसे रोकना अति आवश्यक है। इस अवसर पर डॉक्टर नैनसिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह स्वयंसेवकों में आकांक्षा कटारिया राधा, स्वाति, अनीता, कल्पना ,दीपक ,शालू,अनंत कुमार, गगन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply