हरपाल शास्त्री स्मारक महाविद्यालय फीना में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

0

शिवाला कला से सुभाष सिंह की रिपोर्ट✍️

हरपाल शास्त्री स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य शिवानी राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयंसेविकाओं का ज्ञान वर्धन किया। और नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वता और उद्देश्यों पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयं सेविकाओं ने महिला दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए और समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। महाविद्यालय के प्रबंधक आकाश राजपूत द्वारा उन छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए जिन्होंने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की सेवाएं पूर्ण की आकाश राजपूत ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यापक अध्यापिकाओ ने अनुराधा राणा, आयुषी राजपूत, शिवांगी गुप्ता, आरपी सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply