भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत विद्युत वितरण खंड किरतपुर में हुई

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई संपन्न।भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत विद्युत वितरण खंड किरतपुर में हुई। पंचायत में उप जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर पंचायत में मौजूद किसानों ने खुशी का इजहार करते हुए फूल माला पहनाकर देवदत्त शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर देवदत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की जब तक जिला अध्यक्ष का अगला आदेश आएगा तब तक में ब्लॉक किरतपुर की जिम्मेदारी निभाऊंगा और अग्रिम मासिक पंचायत होने पर सभी किसान भाइयों को पहचान पत्र उपलब्ध कराऊंगा। इस अवसर पर युवा ब्लॉक अध्यक्ष सनी ने संबोधित करते हुए कहां हमें गांव गांव किसानों के बीच जाकर ग्राम स्तर पर यूनियन का विस्तार करना होगा। तभी हम किसानों के अधिकारो की लड़ाई जोरदार ढंग से लड़ सकेंगे। इसरार जैदी ने कहा हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे ज्यादा से ज्यादा किसानों से बात करके उन्हें अपने संगठन से जोड़ेंगे और सभी किसानों को मिलकर पूरा पूरा प्रयास करना होगा। तभी हम सरकारी दफ्तरों में बैठे अधिकारियों से किसानों की समस्या का समाधान करा पाएंगे। किसानों ने पंचायत में कुछ समस्याएं विद्युत संबंधी बिल व बिजली कर्मियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के उत्पीड़न संबंधी शिकायत आफताब आलम एसडीओ विद्युत वितरण खंड किरतपुर से की। जिसका समाधान एसडीओ साहब ने मौके पर ही कर दिया। समाधान होने से किसान भी संतुष्ट दिखे। बैठक को मोहम्मद मसरूर, बलदेव, शादाब राजा, मुनव्वर हुसैन, देवेंद्र चौधरी, बंटी नीतू और देवदत्त शर्मा ने संबोधित किया। अध्यक्षता मुनव्वर हुसैन ने की तथा संचालन पदम सिंह वकील ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply