गंगा में डूबे हुए तीसरे युवक का शव भी हुआ बरामद

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

गंगा में डूबे हुए युवक शाहरुख का शव 48 घंटे बाद गंगा में तैरता हुआ मिला। आज शुक्रवार को शाहरुख का शव 48 घंटे बाद गंगा से गोताखोरों को मिल गया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मालूम हो कि चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव बास्टा निवासी युवक 20 वर्षीय शाहरुख का है जो बुधवार को बिजनौर जिले से सटी गंगा जनपद मेरठ के हस्तिनापुर इलाके में नहाते समय गंगा नदी में डूब गया था साथ में गांव के ही 8 युवक ओर भी थे जिनमें से चार युवक गंगा नदी में डूब गए थे चार में से एक युवक को तुरंत ही डूबते समय बचा लिया गया था। और तीन युवक डूब गए थे आज शाहरुख का शव 48 घंटे बाद गंगा नदी से गोताखोरों को बरामद हो गया है। शव देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बता दें कि दो युवकों के शव पहले ही गंगा नदी से बरामद हो चुके हैं।एक युवक वाजिद का शव तो लगभग 22 घंटे बाद गंगा नदी से मिल गया था और दूसरे युवक फुरकान का शव लगभग 30 घंटे बाद मिला था 48 घंटे के बाद शाहरुख का शव भी मिल गया है। 20 वर्षीय शाहरुख गांव बास्टा निवासी नसीम का पुत्र है उनके परिवार में माता-पिता और वह तीन भाई हैं तीनों भाइयों में वह सबसे बड़ा है मृतक की मौत से परिवार में गम का माहौल है और रो रो कर बुरा हाल है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply