आधारशिला स्कूल में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

आधारशिला द स्कूल में सत्र 2024- 25 के कक्षा 12 के छात्र छात्राओं लिए शानदार भावभीनी विदाई समारोह आयोजित हुआ। इसमें वर्तमान सत्र 2025- 26 के कक्षा 12 के छात्र छात्राओं द्वारा एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इनके साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा एवं स्कूल कोआर्डिनेटर बबीता त्यागी भी रहीं। इसके पश्चात् स्वागत भाषण के द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने सभी अतिथियों, आगंतुकों, प्रबंध समिति एवं पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया। कक्षा 12 द की छात्रा मृदुलिका कर्णवाल को मिस आधारशिला एवं कक्षा 12 अ के छात्र आदित्य कुमार को मिस्टर आधारशिला चुना गया जबकि कक्षा 12 द के छात्र प्रत्यक्ष शर्मा को मिस्टर फेयरवेल और नेहा चौधरी को मिस फेयरवेल चुना गया। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल प्रधानाचार्या अनीता शर्मा एवं स्कूल कोआर्डिनेटर बबीता त्यागी ने पुष्प गुच्छ एवं पट्टिका पहना कर इनका सम्मान किया। वर्तमान सत्र के छात्र छात्राओं ने सत्र 2024- 25 के कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विभिन्न आकर्षक उपहार एवं टाइटल देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर सत्र 2024-25 के कक्षा 12 के छात्र छात्राएं विभिन्न रंग बिरंगी परिधानों में सजे हुए थे जहाँ छात्रों ने पारंपरिक पोशाक पहने थे। वहीं छात्राओं ने भारतीय पोशाक साड़ी पहनी थी। इस बिदाई समारोह में छात्र छात्राओं को कुछ आकर्षक खेल खिलाए गए और उन्हें पुरस्कार देकर उनका प्रोत्साहन किया। इस समारोह में एक विशेष पुरस्कार रखा गया था। इस विदाई समारोह में समय पर आने वाले चार छात्र छात्राओं के पुरस्कार का चयन लक्की ड्रा द्वारा किया गया जिसमें कक्षा 12 अ के छात्र मानस त्यागी एवं आदित्य कुमार तथा कक्षा 12 स की छात्रा वाणी चौधरी एवं वेणी चौधरी ने पुरस्कार जीता। इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय में बिताए गए पलों को याद किया एवं सभी गुरुओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल ने सभी बच्चों को उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए देश प्रेम को सर्वश्रेष्ठ बताया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में डॉ॰ भूपाल सिंह, राहुल गोस्वामी, शिवम कुमार भटनागर, चतुर्भुज पांडेय, बृजभान सिंह, आशिष शर्मा, तपेश शाह, अरुण नागर, राम राठौर, कमलेश कुमार जोशी, सत्येंद्र शर्मा , रजनी शर्मा, पूजा पाण्डेय, कोमल चौहान, नीलम वर्मा, विकास सैलानी, अभिषेक तंवर, रचिन शर्मा, गगन शर्मा, शौर्य राजपूत आदि शिक्षक- शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल कोआर्डिनेटर बबीता त्यागी,विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता बृजभान सिंह, जीवविज्ञान प्रवक्ता राम राठौर की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा बारह स की छात्रा नयनिका त्यागी, एवं बारह अ की छात्रा दीप्ति सिंह एवं शताक्षी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply