इंदौर मार्ग गोविंदा गोविंदा के जयकारों के साथ गुंजा,शहर भर में निकाली गई शोभायात्रा

0

मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

इंदौर में अपने भक्तों को दर्शन देने निकले प्रभु वेंकटेश, पूरा मार्ग गोविंदा गोविंदा की जयकारौ के साथ गूंजा धूमधाम से निकाली गई रथ यात्रा, लाव लश्कर के साथ रजत रथ में विराजमान प्रभु वेकेशन श्री श्री देवी भुदेवी निकले नगर भ्रमण पर, प्रभु की एक झलक पाने के लिए मार्ग के दोनों तरफ हजारों भक्त सड़कों पर थे, नागोरिया पीठाधिपति स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य की अगुवाई में यात्रा की शुरुआत हुई पूरे यात्रा मार्ग में दो सो से अधिक मंचो से आकर्षक ढ़ग से सजाया गया था जहां से फूलों की बरसात करके गोविंदा गोविंदा के जयकारे लग रहे थे। मंच लगाने वालों ने प्रसाद का आयोजन भी किया था, जहां से सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा था। ध्वजा विद्युत, सजावट देखते ही बनती थी, सामाजिक संदेश देते हुए कई झांकियां भी शामिल हुई थी, गौ माता को हर दिन पहले रोटी देने का संदेश घर घर पहुंचने का उपदेश था, बैंड पर भजनों की धुन 21 घोड़े पर पताकाएं लिए कलाकार शामिल हुए, मुंबई के 80 महिला पुरुष कलाकारों ने ढोल बजाकर शानदार प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र रही।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply