नजीबाबाद किसान सहकारी मिल में जीएम सुभाष कुमार एवं अपना दल के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने एक एक पेड़ मां के नाम लगाया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद किसान सहकारी मिल के जीएम सुभाष कुमार एवं अपना दल एस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी सरदार रैक्पल हरेंद्र सिंह शहजाद मुस्तकीम आरिफ अपना दल और सीसीओ तिवारी सीए चीफ कैमिस्ट आदि के द्वारा एक पेड मां के नाम पर जिला अध्यक्ष अपना दल के साथ मिलकर मिल में लगाया गया और एक संदेश दिया गया कि पेड मानव जीवन को बचाने में सहयोग करने वाले है आपको अपने परिवार की ज़िम्मेदारी के लिए एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाना चाहिए।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply