चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
अपना दल एस कैंप कार्यालय जनपद बिजनौर में मासिक बैठक के अवसर पर जिले भर के नए व पुराने कार्यकर्ताओं ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर लोकप्रिय जिला अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र ने अपनी ओजस्वी वाणी में कहा कि आज पश्चिम उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर में अपना दल पार्टी का जनाधार बढ़ रहा हैl उपस्थित सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा शोषितों, वंचितों, पीड़ितों के ललाट पर, अपना दल तो बेहतर कल, साफ साफ लिखा दिखाई देखा जा सकता है। उन्होंने आस्तीन के सांपों से सावधान रहने को कहा और सचेत रहने को कहा पार्टी विरोधी आस्तीन के सांपों से सावधान रहने को कहा उन्होंने कहा आने वाले 2026 में पंचायती चुनाव की तैयारी में अभी से जुड़ जाओ और किसी के बहकावे मत आना अपनी पार्टी अपना दल एस की नीतियों पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का आवाहन किया। जिसमें उपस्थित एडवोकेट हिमांशु, जिला महासचिव, नरेश चौहान विधानसभा, अध्यक्ष बढ़ापुर, एडवोकेट यशपाल सिंह जिला महासचिव विधि मंच दुष्यंत ठाकुर विधानसभा बढ़ापुर,वकील अहमद कोषाध्यक्ष, रामगोपाल ज़ोन प्रभारी अमित वर्मा नगर सचिव व्यापार मंच , प्रिंस वर्मा सरदार मलिक आसिफ भाई, आदिल अंसारी, आदि उपस्थित रहे।