चैनल चीफ विनोद शर्माकी रिपोर्ट
शकुंतला महाविद्यालय में आज का दिन वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय प्रांगण में मोरपंखी, कचनार, अशोक आदि के विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों का पौधारोपण किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एच० जी० पाठक ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ न केवल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं बल्कि जीवन दायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। वह वायु प्रदूषण को कम करते हैं जलवायु संतुलन बनाए रखते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपप्राचार्या डॉ० शिवानी शर्मा, डॉ० मनोज कुमार, अमित कुमार, मितुल कुमार, दीपक सरोहा, पारुल राव, हर्षि अग्रवाल, बृजबाला देवी, स्वाति शर्मा, शिवानी त्यागी और नैंसी त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा।