मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर, श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा हरियाली महोत्सव रणजीत हनुमान स्थित विश्राम बाग मैं सैकड़ो मातृशक्तियो ने धूमधाम से मनाया। उक्त जानकारी देते हुए महिला मंडल अध्यक्ष हीरामणि ने बताया कि, इस उत्सव में सभी महिलाएं सज धज कर सम्मिलित हुई, जब सावन का महीना हो, बारिश की फुहार हो ऐसे भीगे भीगे खुशनुमा माहौल में जब महिलाओं ने सावन के गीत गाए तो कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए टिप टिप बरसा पानी, बरसात में हमसे मिले, मौसम कितना खूबसूरत है, ऐसे गीतों के साथ तंबोला, अंताक्षरी , आंख मिचौली नृत्य,के साथ में कहीं मनोरंजन खेल बचपन के पल याद दिला रहे थे, शानदार प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा रोपण के तहत तुलसी के पौधे वितरण किए गए मैं तुलसी तेरे आंगन की, शहर और घर आंगन मोहल्ले गली में स्वच्छता रखने का संकल्प लिया हीरामणि ने बताया कि तुलसी का पौधा हमारे आस्था हमारी पूजा जिसे महिला मंडल कार्यकारिणी द्वारा वितरण किया गया सचिन एडवोकेट सुषमा सोनी ,महिला को आत्मनिर्भर, और समाज की उन्नति में आगे आने के लिए प्रेरित किया आपने कहा कि महिलाओं को समाज के हर कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए क्योंकि आज महिलाएं हर फील्ड में अपनी शानदार प्रदर्शन से समाज का गौरव बढ़ा रही है,चाहे समाज सेवा हो देश सेवा हो या चांद पर पहुंचने जज्बा रखती है युवा अध्यक्ष सपना सोनी ने सभी मातृ शक्तियों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित स्वागत किया अंत में कोषाध्यक्ष शारदा सोनी ने आभार व्यक्त किया।