वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर मुअज्ज्म खाँ ने लगाया हज ट्रेनिंग कैंप

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद:- समाजसेवी इंजीनियर मुअज्ज्म खां ने अमान नगर में हज ट्रेनिंग कैंप लगाकर हज जायरीनो को हज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार बायपास स्थित कॉलोनी अमान नगर में हज जायरीनो के लिए एक हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इंजीनियर मौज्जम खां 20 सालों से आजमीनो की निस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं। इंजीनियर मुअज्ज्म ने हर साल की तरह फिर से न केवल हज पर जाने वाले लोगों के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया बल्कि उनको हज से जुड़ी दूसरी अहम बातें भी सिखाई। हज ट्रेनिंग में मौलाना इरफान ने मदीने के ताल्लुक से अहम बातें भी सिखाई। हज ट्रेनिंग में मौलाना इरफान साहब ने मदीने के ताल्लुक से लोगों को जानकारी दी। मौलाना जावेद साहब ने हज की फजीलत बयान की। इंजीनियर मौज्जम खां ने हज का पूरा तरीका, उमरा का तरीका बताया व सिखाया। प्रैक्टिकल अंदाज में एलईडी द्वारा समझाया व सिखाया गया। हज पर जाने वाले शमशाद अहमद, इदरीस अहमद, मोहम्मद इरफान, नूर अहमद, सोनू, अतीक, विकार अहमद, जमील, अनीस अहमद, अब्दुल, तस्लीम आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply