एस.डी.एम. नजीबाबाद ने प्रशासक डॉ हबीब हैदर के साथ की बैठक,सालाना मज़लिसों की तैयारियाँ देखी

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

आगामी 26 मई से प्रारम्भ होगीं मजलिसे
विश्व विख्यात दरगाहेआलिया पर होने वाली सालाना मज़लिसों की तैयारियो को लेकर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने प्रशासक डॉ हबीब हैदर से विस्तार पूर्वक चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिया की वो अधूरे रह रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। उपजिलाधिकारी ने उपायुक्त श्रम रोज़गार मनरेगा व बी डी ओ विजय कुमार सिंह यादव, ए. डी. ओ. पंचायत राकेश कुमार, लेखपाल शरफुद्दीन अंसारी, लेखपाल सचिन शर्मा, सुशील कुमार टेक्निकल सहायक, हरीश कुमार टेक्निकल सहायक, ग्राम पंचायत सचिव वीरेंदर सिंह, ग्राम प्रधान पति हाफ़िज़ मोहम्मद हारुन के साथ चर्चा कर निर्देश दिये।
ए डी ओ पंचायत ने बताया की दरगाह परिसर मे आज ही से अस्थाई शोचालयो 200 का कार्य प्रारम्भ हो चूका है। जल्द ही तैयार कर दिये जायँगे, और सालाना मज़लिसों के बाद लगभग 150 स्थाई शौचालयो का निर्माण कराया जायेगा।
अभी नालों के पानी की निकासी का कार्य चल रहा है। और इंडिया मार्का नलों के रीबोर सडक की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा हो जायेगा। उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों से अपने अपने कार्य समय से पूरा करने के आदेश दिये है।
प्रशासक डॉ हबीब हैदर ने बताया की अगली समीक्षा की बैठक 18, मई को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वम लेगें। इस अवसर पर प्रशासक के सहयोगी सलमान हैदर आशी, अस्करी रज़ा भुट्टू, नक़ी हसन, मैनेजर सिकंदर अब्बास, मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply