स्योहारा:- नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर की समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका में टोल फ्री नंबर की घोषणा की

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा नगर पालिका ने नगर की समस्या के निस्तारण के लिए लांच किया टोल फ्री नं। शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष हाजी अखतर जलील व ईओ अरुणेंद्र प्रसाद पांडे ने  सभी सभासद गण को बुलाकर एक प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता के दौरान पालिका अध्यक्ष ने नगर वासियों को विकास कार्यों की समस्या के निस्तारण के लिए एक टोल फ्री नंबर 9520320113 उपलब्ध कराया। जिसमें पालिका अध्यक्ष ने नगर की सफाई व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था व अन्य समस्याओं को लेकर इस टोल फ्री नंबर कॉल कर नगर पालिका को अवगत कराने के लिए कहा।  इस नंबर के माध्यम से समस्या का निस्तारण किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने कहां कि नगर पालिका की ओर से नगर के सभी मंदिर मस्जिद में कूड़े के लिए डस्टबिन रखे जाएंगे, ताकि दोनों धार्मिक स्थलों में सफाई व्यवस्था में कोई बाधा ना पड़े। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में नगर में विकास कार्यों की उपलब्धियां भी गिनवाई,साथ ही बताया कि नगर में मिनी टयूबवेल पानी की समस्या के लिये बनवाई गई है ,अब नगर के किसी भी नागरिक को नगर पालिका की ओर से मिलने वाले पानी की समस्या नहीं होगी । नगर में सफाई व्यवस्था के लिए ट्रैक्टर ट्राली ट्रैक्टर और छोटा हाथी व एम्बुलेंस उपलब्ध है इसके अलावा जल्दी ही शव फ्रिज भी जनता के लिए उपलब्ध होगा।  वही इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र प्रसाद पांडे ने इस टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि नगर पालिका की ओर से जारी किया गया टोल फ्री नंबर का समय सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक इस नंबर पर नगर की समस्या के लिए इस टोल फ्री नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। और नगर पालिका की ओर से मिलने वाली बिजली की समस्या है तो उसकी जानकारी रात्रि 9बजे तक दे सकते हैं। अधिशासी अधिकारी का कहना है नगर में हो रहा अतिक्रमण को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है। इसमें किसी के साथ भी किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।  नगर पालिका कि जो सरकारी संपत्ति खाली हुई है उन संपत्ति पर दुकानों का निर्माण कराया जाएगा और जो दुकाने पूर्व से ही नगरपालिका की हैं उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा । चेयरमैन अखतर जलील व अधिशासी अधिकारी कि आज की हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस व नगर के विकास कार्यों की उपलब्धियों को लेकर व विकास कार्य कराने को लेकर सभी सभासद गणों ने पालिका अध्यक्ष व ई ओ का प्रशंसा की है। इस मौके पर युवा समाजसेवी इमरान अख्तर,अमन अख़्तर, प्रधान लिपिक देवेंद्र कुमार मोहम्मद शान,अमित, सभासद इकरामुद्दीन नसीम ज़फ़र, सभासद पति,विजपाल ,सभासद पति मोहम्मद अकरम अली, सभासद पति वसीम उर्फ बबली कुरेशी, शैंकी रस्तोगी ,मास्टर भोलू ,अकरम अहमद, नसीम जैदी ,मोहम्मद नबी, संजीव भारद्वाज, नीटू जोशी व,शाकिर घोसी व सभासद गण मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply