किरतपुर थाना प्रांगण में अमन कमेटी का हुआ आयोजन, थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने नगर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की की अपील

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर :-
थाना प्रांगण में अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सभी मुस्लिम समुदाय के आए लोगों को थाना प्रभारी द्वारा जुम्मे की नमाज के लिए सरकार के गाइडलाइन के बारे में समझाया। मीटिंग में शहर काजी व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे थाना प्रांगण में अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं संचालन मास्टर मगर नामी ने किया। थाना प्रांगण में कमेटी की मीटिंग का आयोजन जुम्मे की नमाज की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए किया गया। संचालन कर्ता मास्टर मजहर नामी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शहर काजी मुफ्ती कलीम उलहसन से कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक समझाने के लिए कहा। शहर काजी हाजी कलीम उलहसन ने मीटिंग को संबोधित करते हुए सभी से निवेदन करते हुए कहा कि कोई भी उपद्रवी या शरारती तत्व शहर का सौहार्द खराब करने की कोशिश ना करें। हमें इस देश में शांति और अमन से भाईचारा बनाकर रहना है। शहर काजी ने यह भी कहा कि हम सब नागरिकों का यह कर्तव्य है कि हमें अपने समाज को प्यार मोहब्बत से रहना सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्य करने कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है इससे हमारे समाज में हमारे शहर का नाम खराब हो। वहीं दूसरी और थाना प्रभारी मनोज कुमार ने दो टूक बात रखते हुए कहा कि कोई भी उपद्रवी या शरारती तत्व बक्शा नहीं जाएगा। अगर कोई गलत विचार घारा वाला व्यक्ति समाज को कोई हानि पहुंचाने की फिराक में है तो वह कानूनी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा जो भी सख्त से सख्त कार्रवाई थाना द्वारा अमल में लाई जा सकेगी व कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मीटिंग में मुख्य रूप से सपा नगर अध्यक्ष शबबन जुनेदी,याकूब मलिक, मुसैफ सिद्धिकी, शरीफ मलिक व क्षेत्र के सभी मस्जिदों व मदरसों के मौलाना इमाम मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply