नजीबाबाद क्षेत्र में सिद्धाश्रम पर अन्नपूर्णा भंडारा का किया गया आयोजन

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद
सिद्ध आश्रम पर हुआ चालीसवां भंडारा बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के बडिया बिजोरी मार्ग पर स्थित श्री बाबा हठीनाथ जी की कुटिया तपोवन की भूमि के महान सिद्ध अदृश्य बाबा हठीनाथ जी का अन्नपूर्ण (भोग) भंडारा और मेला आज 9 जून 2022 बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा के पर्व पर बाबा की कुटिया पर संपन्न हुआ। सबसे पहले पंडित शंभूनाथ कौशिक द्वारा यज्ञ हवन आदि करके पूजा अर्चना की गई। उसके उपरांत उपस्थित जनसमूह ने आरती में भाग लिया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा 12 बजे शुरू होकर शाम लगभग 5 बजे तक जारी रहा। जिसमें क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। सभी ने बाबा की कुटिया में श्रद्धा से प्रसाद चढ़ा कर माथा टेक कर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्म लाभ उठाया भंडारे के विषय में बताते हुए पंडित शंभूनाथ कौशिक ने कहा कि उनके द्वारा निरंतर 40 वर्षों से यह भंडारा किया जा रहा है। यह एक सिद्ध स्थान है यहां मांगी गई मनोकामना ईश्वर पूर्ण करते हैं भंडारे में नजीबाबाद से डॉ आमोद अरोड़ा, सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो सुरेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा आशु अग्रवाल, विक्रम सिंह पौधे खोबे, अरविंद विश्वकर्मा, जिला मंत्री भाजपा बलराज त्यागी, तरुण राजपूत, राजन टंडन गोल्डी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा, संकोच कुमार, अमित प्रताप सिंह, सचिन देशवाल, अनुज काकरान, वरुण कौशिक, भोगेंद्र सिंह,विजय वर्मा,शकील अहमद, राजकुमार वर्मा, एड नीरज कुमार पाल,वरुण कौशिक, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित शंभूनाथ कौशिक ने इस धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। भंडारे में पहुंचे सभी गणमान्य नागरिकों ने सेवा करके धर्म लाभ उठाया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply