स्योहारा क्षैत्र में इसको वन विभाग की लापरवाही कहें या यहां घूम रहे गुलदार का आतंक,तमाम शिकायतों और घटनाओं के बावजूद भी वन विभाग यहां कोई कड़ा कदम गुलदार पकड़ने के लिए नही उठा रहा है जिसके चलते अब यहां गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा क्षैत्र में इसको वन विभाग की लापरवाही कहें या यहां घूम रहे गुलदार का आतंक,तमाम शिकायतों और घटनाओं के बावजूद भी वन विभाग यहां कोई कड़ा कदम गुलदार पकड़ने के लिए नही उठा रहा है जिसके चलते अब यहां गुलदार का आतंक बढ़ता जी जा रहा है। पिछले दिनों जहां पशुओं से लेकर इंसानो तक पर यहां गुलदार हमला कर चुके हैं तो एक मादा गुलदार का शव भी यहां मिल चुका है,उसके बावजूद भी कोई ठोस कदम विभाग ने यहां की जनता की सुरक्षा को लेकर नही उठाया है जिसका खामियाजा आज फिर बेज़ुबान गाय को यहां उठाना पड़ा जिसके तहत गांव में घूमने वाली एक आवारा गाय को बीती रात गुलदार ने अपना निवाला बना लिया,जिसका अधखाया शव आज देखकर ग्रामीणों में सनसनी मच गई।
ग्रामीणों में शामिल कपिल चोधरी, पीयूष,तपेन्द्र, वीरेन्द्र,विपिन,शिवनाथ,तुषार,
महीपाल,अभिषेक आदि ने बताया कि तमाम शिकायतों के बावजूद भी यहां पनप रहे गुलदारों के बारे में वन विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रहा है, इसके अलावा आज सुबह से ही घटना की सूचना देने के बावजूद भी कोई वन कर्मी मोके पर भी नही आया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply