लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी अलीगढ़ द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कैडर केम्प लगाया गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट?

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ द्वारा रमेश चन्द इंटर कॉलेज,बडा गांव अकबरपुर,गौन्डा रोड़ अलीगढ़ पर एक शैक्षिक एंव समाजिक परिवर्तन के तहत कैडर केम्प का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रद्धेय प्रताप सिंह बौद्ध ने और संचालन अरुन कुमार ने किया। जिसमें बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाये,शिक्षा और नौकरी के महत्व तथा समाज हित में उनकी भूमिका किस प्रकार लाभकारी हो सकती है। उस पर विस्तार से बताया तथा साथ ही साथ वर्तमान में समाज और देश में शिक्षा के गिरते स्तर और आने वाले समय में शिक्षा के बाजारीकरण और निजीकरण से होने वाले दुष्परिणमों के बारे में विस्तार से बताया तथा तैयारी करने वाले बच्चों का हौसला-अफजाई की और उनको जिस भी चीज की जरुरत पडे उसको यथासंभव पूरा किया जायेगा और समय समय पर उनका उचित मार्गदर्शन किया जाता रहेगा,बच्चों को अपना पूरा ध्यान अपने कैरियर पर लगाना चाहिए उनको किसी भी प्रकार के झगडे विवादों से दूर रहना चाहिए पढ लिख कर माता पिता और बहुजन महापुरुषों के सपनों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया साथ ही साथ बाबा साहेब अंबेडकर और बहुजन महापुरुषोँ के जीवन संघर्ष से परिचित कराया तथा बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को समाज में स्थापित करने में शिक्षा किस प्रकार से योगदान कर सकती है तथा बच्चों को महापुरुषों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज में उच्च आदर्श प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया तथा समाज में व्याप्त सामाजिक कुरुतियों अन्धविश्वास, रूढ़िवादिता,पाखंडवाद,नशाखोरी से दूर रहने और अपना कीमती समय और पैसे को शिक्षा के ऊपर खर्च करने के लिए आव्हान किया कैडर में मुख्य अतिथि सोरन सिंह बौद्ध ने और सोसाइटी के प्रबंधक ज्ञानसिंह ने बच्चों को कैडर दिया इनके साथ साथ श्रद्धेय वीरपाल सिंह माहौर,गोपलदास नीरज,टीकम सिंह,राधेश्याम ,मुशीर अहमद,मनोज सिंह,नरेंद्र कुमार,बी,एस,आनंद ,कैलाश कुमार सागर,रंजीत सिंह बौद्ध,राहुल कुमार राना,शिवकुमार,आदि ने भी अपने विचार रखे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply